अंडर द सन - फिश एक्वेरियम- उदयपुर
उदयपुर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए नगर विकास न्यास एक नयी सौगात लेकर आया है | न्यास द्वारा उदयपुर की फ़तेह सागर झील की पाल के सामने बने विभूति पार्क में अंडर द सन - फिश एक्वेरियम का निर्माण करवाया गया है जिसका उदघाटन हाल ही में माननीय गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया जी द्वारा किया गया | गुलाब बाग़ की टॉय ट्रेन , बायोलोजिकल पार्क और सुखाडिया सर्कल की तरह फिश एक्वेरियम भी बच्चो के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र साबित होगा|
प्रथम चरण में 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये गए देश के पहले वर्चुअल फिश एक्वेरियम में 150 वाटर टैंक में 16 देशो की 216 प्रजातियों की मछलियों को प्रदर्शित किया गया है | प्रत्येक टैंक के नीचे एक एलइडी टीवी लगाया गया है जिसमे टैंक में रखी गयी मछली की प्रजाति के सम्बन्ध में जानकारी प्रदर्शित की जा रही है| एक्वेरियम में एक कोडेक टैंक भी बनाया गया है जिसमे नीचे से अन्दर जाया जा सकता है और आपको ऐसा अनुभूत होता है की मानो आप पानी में मछलियों के बीच में खड़े है और आप अपनी ऐसी फोटोग्राफ्स खिंचवा सकते है | दुसरे चरण में जिसमे 3 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा में अंडर वाटर शो , कैफेटेरिया तथा शोध प्रबंध करने वालो के लिए केंद्र के विकास की योजनाये प्रस्तावित है|
एक्वेरियम में राखी गयी सभी मछलिया ट्रॉपिकल वाटर की है एक्वेरियम में प्रदर्शित की गई प्रमुख मछलियों में स्पॉटेड सिल्वर डॉलर, चोकलेट मौली, विडो टेट्रा, अल्बिनो विडो टेट्रा,सर्फी टेट्रा, मोर्मिरस,बिग फेंटोसा, ऑस्कर, मंगो ऑस्कर,एंजेल फिश, जायंट गौर्मी, टाइगर बार्बस,टिनफॉयल बार्बस, ग्रीन टाइगर बरबस,वेल टेल सर्फी, क्लोवं लोच, सिल्वर शार्क, पीकॉक बास,रेडटेल कैटफिश , जिओफेगस,कोलएंजेल फिश ,एलीगेटर गार आदि है
वर्तमान में फिश एक्वेरियम का संचालन एक निजी संस्थान द्वारा किया जा रहा है |पर्यटकों हेतु फिश एक्वेरियम का समय प्रात 8 से रात्री 11 बजे तक रखा गया है तथा भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये तथा विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये तथा बच्चो के लिए 50 रुपये है |
शरद व्यास ( 03.11.17)
शरद व्यास ( 03.11.17)
No comments:
Post a Comment