Saturday, 12 May 2018

राठौड़ राजवंश की शाही छतरिया , पंचकुंडा जोधपुर - Royal Cenotaphs - Panchkunda - Jodhpur

राठौड़ राजवंश  की  शाही छतरिया , पंचकुंडा जोधपुर

जोधपुर के पंचकुंडा क्षेत्र में जोधपुर के दिवंगत शासको की स्मृति में छतरिया बनी हुई है जिनका निर्माण समय समय पर तत्कालीन शासको ने अपने पूर्वजो की स्मृति में करवाया था| यंहा तक़रीबन 46 छतरिया एवं चबूतरे बने हुवे  है जो तत्कालीन स्थापत्य कला को प्रदर्शित करती है| इन छतरियों में राव चुंडा, राव रिडमल, जोधपुर के संस्थापक राव जोधाजी , राव गांगा की छतरी बनी हुई है| महारानी सूर्यकँवर जी जो की जयपुर के नरेश प्रताप सिंह जी की पुत्री थी, की छतरी सबसे सुन्दर प्रतीत होती है | (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के शिलालेख के अनुसार )

















No comments:

Post a Comment