Sunday 14 August 2022

ब्लू सिटी। सूर्य कॉलोनी। किला घाटी रोड। जोधपुर

ब्लू सिटी  - सूर्य कॉलोनी,जोधपुर 

जोधपुर नगर के परकोटे के भीतर सदर पुलिस स्टेशन से सूर्य कॉलोनी और पहाड़ी पर स्थित जवालामुखी मंदिर पर जाने वाले मार्ग में और सूर्य कॉलोनी के लगभग सभी मकानों और दीवारों पर किये गए नीले रंग और उन पर उकेरे गए चित्रों देख कर आप मन्त्र मुग्ध रह जाएंगे। सूर्य कॉलोनी के सारे मकान एक जैसे नीले रंग में रंगे हुवे अद्भुत नजारा पैदा करते है। सारे मकानो और दीवारों की एकरूपता और उन पर बनी मार्डन आर्ट और पारम्परिक पेंटिंग्स को देख कर आप स्तब्ध रह जाते है। आप अपने आप को किसी आर्ट गैलेरी में घूमता हुवा सा अनुभव करते है और फोटो पे फोटो क्लिक करते है सेल्फ़िया लेते है और स्थानीय निवासी आपको देख देख कर मुस्कराते रहते है और आपको आगे और पेंटिंग्स होने के बारे में बताते रहते है। 

ये सारा नजारा दो संस्थानों के प्रयासों से रंग लाया है जिसमे सदर थाने से आगे सूर्य कॉलोनी जाने वाले रास्ते के ट्राँफार्मर और ऊपर पंचमुखा बालाजी और ज्वालामुखी माताजी के मंदिर जान वाले रास्ते में मारवाड़ की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाने वाले चित्रों का चित्रांकन नगर निगम,जोधपुर द्वारा करवाया  गया है तथा ट्रांसफार्मर से बागर चौक और उम्मेद चौक जाने वाले दो राहे तक पूरी सूर्य कॉलोनी कच्ची बस्ती के सारे मकानों पर नीला रंग और पेंटिंग्स का कार्य धारा संस्थान के माध्यम से ड्यूलक्स पेंट कम्पनी द्वारा CSR के अंतर्गत करवाया जा रहा है। 

ड्यूलक्स पेंट कम्पनी के प्रबंधक कुलविंदर सिंह ने अवगत करवाया की कम्पनी ने ये कार्य धारा संस्थान के माध्यम से इस वर्ष के अप्रेल माह से प्रारम्भ किया है। पहले कम्पनी और संस्थान के कार्मिको ने संयुक्त रूप से यहाँ सर्वे किया था फिर यहाँ के स्थानीय निवासियों को इस कार्य के लिए रजामंद किया गया उनसे NOC प्राप्त की गई तथा फिर पहले मकानों को नीले रंग से पोता गया फिर उन पर पेंटिंग्स बनवाई गई जिसमे कम्पनी द्वारा उत्पादित किये जाने वाले पेंट्स का ही प्रयोग किया गया है। 

कुलविंदर सिंह के अनुसार शुरू शुरू में तो अनेक मकान मालिक इस कार्य के लिए रजामंद नहीं हुवे मगर जब अपने पड़ौसी के मकानों को निखरते हुवे और उन्हें पर्यटकों द्वारा निहारते हुवे देखा तो लगभग सभी रजामंद हो गए। दिनांक 22 से 25 अगस्त तक कम्पनी एक विशेष आयोजन करवा रही  जिसमे अनेक ख्यातिलब्ध चित्रकारों को बुलाया गया है जो शेष रहे 10-12 वाल पेंटिग्स का निर्माण करेंगे और कम्पनी द्वारा स्थानीय निवासियों से मीट का प्रोग्राम रखा है जिसमे उनकी मकानों पर पेंट होने के बाद बढे पर्यटन पर उनकी राय ली जायेगी। कम्पनी ने अनेक पौधोंयुक्त कलात्मक घमले भी  तैयार करवाए है जिन्हे उस अवधि में उपयुक्त स्थलों पर रखा जाएगा। 

निसंदेह ड्यूलक्स पेंट कम्पनी, धारा संस्थान और नगर निगम,जोधपुर के नीले प्रयासों ने इस क्षेत्र का रंग ही बदल दिया है जिसने भी इस बस्ती का पहले का नजारा देखा है वो रंग रोगन बाद के नज़ारे को देख कर हैरत में रह जाता है। वर्तमान में इस कॉलोनी में तीन - चार गेस्ट हाउस है और देशी विदेशी पर्यटकों  की बढ़ती आवक और सोशल मिडिया पर होने वाले प्रचार को देखकर लगता है की निसंदेह ये अनूठा प्रयोग एक दिन इस क्षेत्र को प्रमुख पर्यटक विश्राम स्थल बना देगा और घर घर में पर्यटन उत्पादों की दुकान होगी। कम्पनी ने जयपुर में भी पिंक सिटी नाम से प्रोजेक्ट  अंतर्गत जयपुर के एक क्षेत्र विशेष को जयपुर नगर की पहचान गुलाबी रंग से रंगा है। किसी शहर के क्षेत्र विशेष को उस शहर की पहचान के रंग से एकरूपता में रंगने और उन पर सुन्दर कला कृतियाँ उकेरने का ये प्रयोग अपने आप में अद्भुत और अनूठा है तथा पर्यटन की दृष्टि से वाकई में सफल है।  

शरद व्यास 
जोधपुर 14.08.2022  















 










]














































No comments:

Post a Comment